रामपुरा- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री जयदयाल जी चांदना की धर्मपत्नी इंद्रजीत प्रीतम कैलाश व स्वर्गीय नरेश चांदना की माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी चांदना का दिनांक2/4/23 स्वर्गवास हो गया है। जिनका उठावना कल दिनांक 4/4/23 को सुबह 11:00 बजे निज निवास पंजाबी कॉलोनी रामपुरा पर रखा गया है।