logo

रक्तदान सभी दान से सर्वश्रेष्ठआपका यह दान जरूरत मंद लोगों के काम ही आता है

रामपुरा- दान का मतलब किसी को कुछ देना लेकिन रक्तदान सभी दान से सर्वश्रेष्ठ है रक्तदान करने से शरीर किसी प्रकार का कोई नुकसान या कमजोरी नहीं आती है आपका यह दान जरूरतमंद लोगों के काम ही आता है आज नगर में रामपुरा आर्मी फैंस क्लब के साथ रामपुरा बुलंदी क्रिकेट क्लब, श्रीराम केटर्स सहित रामपुरा की अनेक स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा रामपुरा सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक के प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौर की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में कई लोगो के द्वारा रक्त दान किया जा रहा है। 

Top