रामपुरा- आज नगर में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा लगाया जाने वाला शिविर के प्रभारी प्रदीप जैन ने बताया की रामपुरा नगर परिषद परिसर में नि:शुल्क सर्व निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन नगर परिषद व ज्ञानोदय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नगर में दिंनाक 23 मार्च गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। जैन ने कहा की वर्तमान में चिकित्सा पर तो सभी का ध्यान है लेकिन स्वस्थ शारीर पर किसी का ध्यान नहीं है। हमने शिविर के माध्यम से मरीजो को अच्छी सुविधा देने के साथ शरीर स्वस्थ कैसे रहे इसके बारे में बताना भी है। ज्ञानोदय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का मूल उदेश्य नुन्यतम व्यवसायिक के साथ नि:शुल्क सेवा भाव शिविर के माध्यम से मरीजो को अच्छी सुविधा देना भी है। आज के शिविर में जनरल फिजिशियन में (हृदय रोग, डायबिटीज, थायराइड), स्त्री रोग(गायनेकोलजिस्ट) हारमोंस व इनफर्टिलिटी आदि, आर्थोपिडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), नवजात एवं बाल शिशु रोग विशेषज्ञ,जनरल एवं लेप्रोस्कोपी व एंडोस्कोपी सर्जन, मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ व डायटीशियन आदि डॉ.नि:शुल्क सेवाए दे रहे है। साथ ही नि:शुल्क जांच में ब्लड शुगर, ई.सी.जी.,ब्लड प्रेशर, हाईट एवं वेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जावेगा शिविर में नगर सहित आस-पास ग्रामीण के सैकड़ो मरीजो ने लाभ लिया।
Top