कुकडेश्वर- शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर 23 मार्च 2023 गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर नगर के महावीर प्राथमिक शासकीय अस्पताल कुकड़ेश्वर पर संस्था सजग के तत्वधान में रखा गया संस्था सजग द्वारा नगर के रक्तदान की चाहत रखने वाले युवक-युवतियों व आमजन से अनुरोध किया कि शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रक्तदान महादान का लाभ लेवे। रक्तदाता जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो शरीर में हीमोग्लोबिन 12. 5 ग्राम से अधिक हो कोई भी गंभीर संक्रमण बीमारी नहीं हो पूरी तरह स्वस्थ हो महिला गर्भवती ना हो वह किसी प्रकार के नशीली पदार्थ का सेवन ना करते हो व्यक्ति रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य करें रक्तदान शिविर नगर के शासकीय अस्पताल में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक 23 मार्च गुरुवार को आयोजित किया जावेगा।