logo

भुमिहीन हितग्राहियों को नही मिल रहा आवास योजना का लाभ नगर परिषद पंहुच कर दिया ज्ञापन

कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर में लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना व भूमिहीनों को आवास योजना का लाभ देने के वादों के बाद भी अभी तक नगर के करीबन 64 भूमिहीन हितग्राहियों को भूमि उपलब्ध कराकर प्रधान मंत्री आवास उपलब्ध नहीं करवाया जिसको लेकर पूर्व भी आवासहीनों ने ज्ञापन दिया था। वहीं विधायक को भी उक्त संबंध में ज्ञापन देने के बाद आज दिन तक नगर परिषद ने इस और कोई उचित पहल नहीं की जिसकों लेकर नगर के 64 आवासहीनों के परिवार जो कि अत्यधिक गरीब हो कर किराए के मकान में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। एवं इस महंगाई के युग में घर खर्च चलाने के साथ-साथ मकान भाड़ा भी देकर आर्थिक तंगी के दोर से गुजर रहे हैं। जबकि शासन की योजना के अनुसार इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, नगर में राजस्व व गांव ठान कि  जमीन होने के बाद भी अभी तक राजस्व विभाग व नगर परिषद ने उचित पहल ना करके उक्त हितग्राहियों को आवाज के लिए भूमि उपलब्ध ना करवा कर आवास योजना का लाभ नहीं देने के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया। इन्होंने नगर परिषद पहुंचकर शीघ्र ही आवास योजना का लाभ देने की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर एक बजे ज्ञापन देने पहुंचे। उस वक्त नगर के रमेश पिता मांगीलाल तमोली, श्यामा बाई पति धर्म चंद धोबी, दिलीप संतोष डोली, दिनेश ओमप्रकाश तमोली, मोहन बाबूलाल आदि कई महिला पुरुषों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्षा सोनाली उज्जवल पटवा एवं सभी वार्डो के पार्षदों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया व शीघ्र ही उक्त योजना का लाभ देने की मांग की अन्यथा सभी ने नगर परिषद के सामने समय रहते मांग नहीं मानी गई तो धरना आंदोलन देने की बात भी कही।उक्त संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि हितग्राहियों की उचित मांग है इसके लिए नगर में गांव ठान व राजस्व की भूमि नगर परिषद की भूमि है जो कि वर्तमान में अतिक्रमण की चपेट में आकर लोगों कब्जे में है इसके लिए अध्यक्ष महोदय एवं पूरी बॉडी के साथ पहुंचकर जिला कलेक्टर से चर्चा कर शीघ्र ही इनकी मांग को अमल में लाकर इन्हें योजना का लाभ देने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

Top