logo

 तेज हावाओ के साथ गिरे ओले, प्रकृति का बदला मिजाज, बेमौसम बारिश, नदी नाले में आया उफान

रामपुरा-  प्रकृति का मिजाज बदला हुआ है आज दोपहर बाद तहसील मुख्यालय सहित आस-पास के अंचलो में कही तेज तो कही तेज हावाओ व ओले के साथ बारिश हुई मुख्यालय के ग्राम मजिरिया  व चन्द्रपुरा पंचायत में बदले मिजाज ने करीब दो घंटे तेज हावाओ व ओले के साथ बारिश ने कहर बरसाया जिससे गाँव के नदी नालो में उफान पर आ गए जिससे खेतो में कटी हुई व खड़ी फसलो को भारी नुकसान हुआ है बारिश इतनी तेज हुई की खेतो में काम कर रहे मजदुर अपने घर वापसी में उफनते नाले से निकलते हुए एक दुसरे का हाथ पकड़कर नाला पार करते देखा गया 

Top