logo

रतलाम घटना का किया विरोध कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ एसबीआई बैंक के यहां दिया धरना

कुकडेश्वर- कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्ग दर्शन में मनासा विधान सभा के तीनों ब्लाक की कांग्रेस कमेटी द्वारा रामपुरा रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर धरना दिया। ब्लाक कांग्रेस मनासा, रामपुरा एवं कुकडेश्वर के संयुक्त नेतृव में कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने अडानी ने बैंको से जो पैसे लिए थे उस पैसे को कैन्द़ सरकार ने माफ कर जनता को धोखा दिया साथ ही जनता के ऊपर अतिरिक्त आर्थीक बोझ डाला। इसको लेकर मनासा के एसबीआई बैंक के बाहर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तीनों ब्लाक अध्यक्ष मनासा गोपाल विजयवर्गीय, रामपुरा ईश्वर मुजावदिया एवं कुकडेश्वर दिलीप रोंदवाल ने बताया कि बीते दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर रतलाम में भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला बाडी बिल्डर द्वारा स्टेज पर प्रदर्शन किया गया। इसमें भाजपा के लोगों ने जनता की धार्मिक भावनाओं को भडकाते हुए स्टेज पर बालजी की प्रतिमा के सामने महिला बाडी बिल्डर द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। जबकि भाजपा हमेशा हिन्दूत्व की बात करती है भाजपा द्वारा हिन्दूओं की भावनाएं भडकाने वाला काम किया गया। जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध करती हैं। इस दोरान कांग्रेस ने कृषि ऊपज मंडी में किसानों के बीच पहुचकर किसानों से भावांतर योजना को लेकर चर्चा की। साथ ही भाजपा सरकार की सदबुद्धी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा, योजना समिति सदस्य श्याम सोनी, पुर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोरमा मून्दडा, महागढ मण्डलम अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, पार्षद सतु लक्षकार, जनपद सदस्य प्रति निधि घीसालाल जाट, महामंत्री हरिदास बैरागी, संजय खेडली, अकित जैन यूथ काग्रेस सचिव अय्युब भाई कबाडी, सुरेश जैन मडलम अध्यक्ष, रमेश कारपेन्टर,राजु पटेल, रवी परिहार, युवराज मेघवाल सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top