रामपुरा- बेमौसम तेज हवाओ के साथ बारिश व ओले गिरने से तहसील मुख्यालय सहित आस-पास के गाँव बरवाड़िया, सागरमाला, चंद्रपुरा ,मजीरीया, अमरपुरा बैंसला, खिमला, डायली, भदाना, रावली कुड़ी के किसानों ने रामपुरा तहसील कार्यालय पहुचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसीलदार मुकेश निगम को ज्ञापन सौंपा। किसानों द्वारा कहा की वर्तमान में फसल खेतों में तैयार होकर खड़ी है। और बेमौसम बारिश एवं ओले गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि सर्वे दल के साथ उक्त गांव के किसानों को भी साथ रखा जाए ताकि उचित सर्वे होकर किसानों को सही मुआवजा व बीमा मिल सके। किसानों का यह भी कहना था की पहले भी सर्वे टीम द्वारा क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसानी की सही जानकारी प्रशासन को नही दी गई थी। बारिश व ओले गिरने से खड़ी फसलें को काफी नुकसान हुआ है क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें सही सर्वे करवाकर तुरंत मुआवजा व बीमा राशि दी जाए।