logo

कब मिलेगी स्वच्छंद विचरण करने वाले आवारा पशुओं से राहत

कुकडेश्वर- नगर परिषद नगर में स्वच्छंद रूप से वितरण करते पशुओं पर ध्यान दें आए दिन ऐसे पशु झुंड के झुंड में नगर में वितरण करते हुए आमजन को दुर्घटना ग्रसीत कर रहे हैं। नगर में चौराहे चौराहे पर सांड एवं बैल जो कि स्वतंत्र रूप से नगर में घूमते हैं एवं आपस में झगड़ते हैं जिससे आए दिन वृद्धजन महिला एवं बच्चे इनकी चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं, इसी प्रकार मध्यप्रदेश शासन द्वारा पालतू पशुओं को नगर में स्वच्धता से नहीं घूमने देने की घोषणा के बाद भी नगर परिषद की अनदेखी के चलते नगर में कई पशु जो पालतू होकर नगर में स्वतंत्र रूप से प्रातः से देर रात तक घूमते रहते हैं जिनके मालिकों को अभी तक नगर परिषद द्वारा नोटिस व शासन के नियमों से चालान नहीं कांटे, जिसके चलते पशु मालिक बेखोफ हैं एवं आमजन परेशान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं  नगर परिषद पार्षद, नगर परिषद अध्यक्षा शीघ्र ही ध्यान देकर आम जनों के हितों की रक्षा करते हुए स्वच्छंद विचरण करते पशुओं को गौशाला में छुड़वाया नगर के आसपास कई गौशाला है व  शासन द्वारा गांव गांव में गौशाला खोलने के लिए आमजन को प्रेरित किया एवं  कई गौशाला में शासन की योजना का लाभ भी मिल रहा है, तो क्यों नहीं ऐसे पशुओं को गौशाला में छोड़ा जाए नगर के कई नागरिकों महिलाओं ने बताया कि नगर परिषद शीघ्र ही नगर में घूमते पशुओं को अन्य छुड़वाया या गौशाला में छुड़वा कर आमजन को राहत प्रदान करें।

Top