कुकडेश्वर- 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर युवाओं द्वारा भारत के वीर सैनिक जो कि इसी दिन शहीद हुए पुलवामा में हुए हमले में देश के वीर सपूत नौजवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि समीपस्थ ग्राम पंचायत खड़ावदा के युवाओं व बच्चों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखकर वीर नौजवानों व शहीदों को श्रद्धांजलि दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर सभी ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त जानकारी शिक्षक मुकेश कछावा ने दी।