गांधीसागर। पतंजलि योग समिति गांधीसागर के तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन 19 एवं 20 मई को किया जा रहा है। यह शिविर मनोरंजन केन्द्र, गांधीसागर नम्बर तीन पर प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का संचालन हरिद्वार से पधारे स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य तथा पतंजलि युवा भारत के केन्द्रीय प्रभारी स्वामी आदित्य देव जी महाराज के पावन सान्निध्य में होगा। योग शिक्षक एवं जिला प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि यह गांधीसागर के लिए सौभाग्य की बात है कि पूर्व में भी हरिद्वार से साध्वी आदिति दीदी एवं स्वामी परमार्थ देव जी जैसे दिव्य योग साधकों ने यहां शिविरों का संचालन किया है। अब स्वामी आदित्य देव जी के आगमन से पुनः क्षेत्रवासियों को योग एवं ध्यान का अमूल्य लाभ प्राप्त होगा।स्वामी आदित्य देव जी महाराज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से जुड़े एक प्रतिष्ठित योग साधक हैं। वे स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य हैं एवं वर्तमान में पतंजलि युवा भारत के केन्द्रीय प्रभारी के रूप में देशभर में योग, आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यरत हैं। उनके शिविरों में सहज, सरल और प्रभावशाली शैली में योग, प्राणायाम व ध्यान सिखाया जाता है, जिससे लाखों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है।