logo

आचार्य श्री रामेश का होली चातुर्मास उदयपुर में दर्शनलाभ व धर्म आराधना का किया अनुरोध

कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ ने बताया कि हुक्म संघ के नवम पट्टधर, जन-जन की आस्थाओं के केंद्र, उत्क्रांति प्रदाता,युग निर्माता,आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवंत 1008 श्री रामलालजी मा.सा.आदि ठाणा का 2023 का होली चातुर्मास सभी आगरों सहित इस बार सेक्टर 11 उदयपुर संघ को स्वीकृति मिली है। उदयपुर संघ ने सभी से दर्शनलाभ व धर्म आराधना का अनुरोध किया।

Top