प्रमुख खबरे
खबर-शिक्षा शिष्य गुरु के सानिध्य में ही प्राप्त करता और गुरु शिष्यों का मार्गदर्शक होता है-प्राचार्य डॉ.एन.के. डबकरा खबर-हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया रामपुरा में मोहर्रम पर्व,बीस ताजियों का कारवां जुलूस के रूप में निकला प्रमुख मार्गो से  खबर- हर्षौल्लास के साथ नगर में मनाया जा रहा है मोहर्रम का त्यौहार खबर-नवप्रवेशित विद्यार्थियो का दीक्षारंभ समारोह का हुआ आयोजन,नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु किया निर्देशित ​​​​​​​ खबर- शासकीय हाई स्कूल कंवला में जल संरक्षण की दिलाई शपथ

खबर-नगर के मोहम्मदिया हाई स्कूल परिसर में फिदवी फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान एवं विभिन्न रोगों के निदान के लिए शिविर का किया आयोजन

  रामपुरा

  अजयसिंह सिसौदिया/शेख इसाक

  May 26, 2025, 11:58 am

रामपुरा। बोहरा समाज के फिदवी फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान एवं विभिन्न रोगों के निदान के लिए पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी नीमच, जिला औषधि एवं ड्रग अधिकारी शोभित तिवारीनीमच, शासकीय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद पाटीदार,मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजीत गांग के सानिध्य में नगर के मोहम्मदिया हाई स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।

शिविर में नेत्र रोग, मस्तिष्क रोग, नाक कान गला रोग, स्त्री रोग के विशेषज्ञ द्वारा ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन कर 345 मरीज का निदान किया गया। वही जिला रेड क्रास के प्रभारी सतेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान की बात करें तो 46 युवाओं ने बढ़ चढ़कर एवं उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।

वही बोहरा समाज के फिदवी फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया की हमारे धर्मगुरु आली क़दर डॉ. सय्यदना मुफद्द्ल सैफुद्दीन साहब (त. उ. श.) की ख़ुशी और जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रमुख शैख़ ताहेर भाई राजा व सदस्य अली असग़र बारूद वाला,मुस्तफ़ा मादेह और मुर्तज़ा होटल वाला और हमारे विशेष सहयोगी महेन्द्र धाकड़, वीरेंद्र कुमार गाँग, एडवोकेट तरुण गाँग,शेख इशाक, बुरहान आबेदान, अली असग़र महेसरी, जोहर एजेंट और अकबर भाई मन मौजूद रहे।