logo

खबर-विश्व हिन्दू परिषद के सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान चलाया

कुकडेश्वर। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्य क्रम के तहत सेवा सप्ताह सभी प्रखंड में चल रहा इसी के तहत कुकड़ेश्वर की प्रखंड एवं खंड टोली द्वारा सेवा सप्ताह प्रारंभ प्रातःआमद रोड स्थित श्री काल भैरव मंदिर परिसर से स्वच्छता अभियान चलाया इसी क्रम में  वृक्षारोपण भी किया उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिले, प्रखंड एवं खंड के कार्यकर्ता की उपस्थित में प्रमुख रुप से नीमच जिले के जिला सुरक्षा प्रमुख कपिल आचार्य, कुकड़ेश्वर प्रखंड क उपाध्यक्ष मिश्रीलाल खुंवार, प्रखंड मंत्री अजय जगोलिया, प्रखंड सहसंयोजक नवीन जगोलिया, कुकड़ेश्वर खंड मंत्री हिमांशु गोस्वामी एवं निलेश मेघवाल, दिव्यांशु तंबोली,विशाल खारोल, माधव जगोलिया, पीयूष तरता आदि कार्यकर्ता की उपस्थित रहीं।

Top